मीना बाजार संकट मोचन धाम में सजी 1500 कलश, आस्था एवं भक्ति का एक अनूठा मिसाल बना।

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : नवरात्र आरंभ होने के साथ पूरे शहर में भक्ति का माहौल बन गया। पंडाल से उठ रहे मंत्र उच्चारण, हवन की खुशबू ,भक्ति मय माता के गीत,  जगह-जगह बने दूकानो मे सजी माता की चुनरी,  नारियल से सजी दुकाने पूरे शहर को भक्ति मय बना दिया है। शहर के सभी पूजा पंडाल सज रहे हैं। सबसे पुराना दुर्गा पूजा भवानी मंडप बंगाली पूजा है उसके बाद द्वारा देवी स्थान आता है फिर विवाह भवन, जानपुल, हेनरी बाजार  चौक ,अंबेडकर चौक ,साहू मंदिर, बलुआ, छतौनी,  बेलही देवी ,राजा बाजार ,कचहरी जगदंबा मंदिर के अलावा अन्य पूजा स्थलो पर पुरी तरह से माहौल भक्ति का हो चुका है। इस बार मीना बाजार  मनोकामना मंदिर  भव्य आकृति का हो चुका  है एवं उसके अंदर स्थापित 1500 कलश जिलेवासियो के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र  है। मंदिर के व्यवस्थापक केदारनाथ सिंह एवं पुजारी पंडित प्रमोद मिश्रा के अलावा कथावाचक संजय कुमार रमन ने बताया कि इस मंदिर में पिछले वर्ष 1001 कलश की स्थापना हुई थी ।भक्तों ने उदार हृदय से कलश स्थापित किया था लेकिन इस वर्ष लोगों में अधिक उत्साह देखा गया और 1500 कलश स्थापन किया गया। उन्होंने बताया कि जो लोग भी कलश स्थापन के लिए सहयोग राशि देते हैं सभी को बजापते रसीद दी जाती है। हर चीज यहां  बिल्कुल पारदर्शी है। 2017 से यहा इस तरह का आयोजन हो रहा है। आरंभ में मात्र 51 कलश रखा गया था और इस वर्ष मंदिर का स्वरूप बड़ा  हो चुका है तथा लोगों में उमंग उत्साह भी काफी है।
113
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *