गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 में स्थापना दिवस के अवसर पर गया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो (डॉ )सतीश सिंह चंद्र के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसमें गया कॉलेज कैंपस के अंदर सिंगल यूज प्लास्टिक पर जागरुकता अभियान और”स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया गया है ।राष्ट्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के द्वारा 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गया कॉलेज के द्वारा पितृपक्ष मेला क्षेत्र में इसके पूर्व भी अभियान चलाया गया और प्रतिदिन गया कॉलेज के स्वयंसेवक प्रेतशीला क्षेत्र और विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में रोजाना स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की स्वच्छता एक प्रकार की सेवा है और स्वच्छता के द्वारा हम बहुत सारी बीमारियों का निदान कर सकते हैं।एक अच्छा वातावरण स्थापित करके हम अपने परिसर को साफ सुथरा रखकर बहुत सारी बीमारियों से रोकथाम कर सकते हैं। यह स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है इसमें कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने भागीदारी कर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया है। स्वच्छता अभियान में यूनिट 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवि कुमार ने भी बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया है।