गया।औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के टिकारी विधान सभा अंतर्गत कोंच प्रखंड के शाहगंज निवासी मोहमद सलीम मिया को इनका निधन शनिवार को 11:00 बजे रात्रि में हो गया था यह कैंसर बीमारी से ग्रसित है उनकी काफी मकसद के बाद इनको अस्पताल में भर्ती करके इलाज करवाए थे। दुखद दुर्घटना की खबर मिला जो काफी दुःखद है। इसकी जानकारी मिलने उपरांत सांसद अभय कुशवाहा के निर्देश पर राजद नेता कुंडल वर्मा , किशोर यादव ,बबलू कुमार गुप्ता, गौतम कुमार मोहमद अली हुसैन मिया , मोहमद सफीक मिया एवं उनके निजी सचिव शिवनारायण के शाहगंज घर पर भेज कर पहुंच कर पीड़ित परिवार से फोन बात कर ढ़ाढस बंधाया है। इस दुःख घड़ी में साथ है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर परिवार वालों को सहनशक्ति दे। मृतक के ईश्वर से आत्मा के शांति देने के लिए प्रार्थना करता हूं।
70