ओजस्विनी के किड्स अहेड कार्यक्रम में बच्चों ने दिखलायी अपनी कलात्मक प्रतिभाएँ

Live News 24x7
2 Min Read
गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के सुअवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की महिला शाखा ओजस्विनी एवं राष्ट्रीय महिला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मानपुर में स्थित गोल्ड स्टार एकडेमी परिसर में किड्स अहेड कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ओजस्विनी की गया जिलाध्यक्षा डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के दिग्दर्शन में किड्स अहेड कार्यक्रम का संयोजन ओजस्विनी की जिला मंत्री अमीषा भारती एवं राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला संरक्षक रजनी त्यागी ने संयुक्त रूप से किया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एकेडमी के निदेशक संजीत प्रसाद एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया है। तीन बार ओंकार के उच्चारण एवं कृष्ण भजन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ, जिसमें लगभग 70 से 80 नन्हे-मुन्हे बच्चों ने श्रीकृष्ण और श्रीराधे का रूप धरकर एकल तथा समूह गीतों एवं मनभावन नृत्यों की प्रस्तुति दी है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण लीला ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया है।
सलोनी, संदीप, आयुष, अर्णव, पीयूष, अंकुश, अनमोल , दिव्यांश, रूद्र, प्रियांजल, आर्यन, शिवराज, रिषभ ने कृष्ण का रूप धरकर नृत्य किया है। राधा रानी के रूप में काजल, पवनी, पारी, अमायरा, सिमरन, अर्चना, नीतू, खुशी, दर्पण, सिवन्या, शिवानी, श्रृष्टि, सिमरन, ज्ञानवी, दिव्या, रूही, प्राची ने अपनी कला का प्रदर्शन किया है। यशोदा के रूप में ज्ञानवी, अनन्या और माही ने तथा गोपियों के रूप में पूर्वी , रचना, छोटी, सारिका, आरती, अनुष्का, राजनंदनी, आदिति, अनु ने भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में सहायक शिक्षक सुमित सागर, सौरभ, पूनम, प्रकृति, राकेश, गौतम, आर्शी, खुशी, कृष्ण मुरारी, राहुल, रवि एवं अन्य की उपस्थिति रही। ओजस्विनी की गया जिलाध्यक्षा डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बच्चों की प्रतिभाओं को गौरवशाली मंच प्रदान करने हेतु जिला मंत्री अमीषा भारती के प्रयासों की तारीफ की है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
70
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *