संसदीय चुनाव के लिए तैयार रहें जन सुराजी : वीर महतो

3 Min Read
  • कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न, प्रखण्डों में बैठक की तिथि निर्धारित 
मोतिहारी। जन सुराज के कार्यकर्ताओं को संसदीय चुनाव के लिए तैयार रहने और अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होने की अपील करते हुए जन सुराज के जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं। उन्होंने कहा कि जन सुराज चंपारण के सभी चारों संसदीय सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा। कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है। वे आज सदर अस्पताल चौक स्थित पार्टी कार्यालय में  कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस हेतु पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सभी छः विधानसभा क्षेत्रों के तेरह प्रखंडों की कमिटियों की बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई है जहां बैठक कर उन्हें सक्रिय किया जाएगा। उक्त जानकारी आज यहां जारी एक बयान में  मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पन्द्रह जुलाई तक मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के सभी तेरह प्रखण्डों में प्रखण्ड स्टेयरिंग कमिटी, पीके यूथ क्लब, युवा स्टेयरिंग कमिटी, जिला स्टेयरिंग कमिटी के साथियों के साथ बैठक की जाएगी जिसकी प्रखण्ड वार  तिथि निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जन सुराज राजद महागठबंधन और भाजपा गठबंधन दोनों के खिलाफ है क्योंकि उक्त दोनों ने बिहार को बर्बाद कर दिया है। उक्त सरकारों ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था, खेती किसानी और रोजगार को चौपट कर दिया है। इस कारण बिहारियों को मजदूरी करने के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ता है।
 बैठक का संचालन महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने किया जबकि राय सुन्दर देव शर्मा, राजाराम सिंह कुशवाहा, अभियान समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा, मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर, अरेराज अनुमंडल अध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र, हरसिद्धि प्रखण्ड सभापति सुरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष सुन्दरम कुशवाहा, दुष्यंत सिंह, सिकरहना अनुमंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह, कल्याणपुर प्रभारी अनिल कुशवाहा, संग्रामपुर अध्यक्ष अरुण तिवारी,सदर अनुमंडल अध्यक्ष अवधेश गोपाल सिंह, सुधा वर्मा समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया।
65
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *