सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया पंचायत का भ्रमण कर वहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दो दुकानों की जांच की गई। जांच के क्रम में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रभादेवी एवं उमेश प्रसाद उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्टॉक एवं वितरण का पंजी से मिलान किया गया। वहां पर उपस्थित आम ग्रामीण जनता से मिलकर अनुमंडल पदाधिकारी ने खाद्यान्न के वितरण के बारे में पूछताछ की और सही तौर पर अनाज मिलता है कि नहीं मिलता है, इसकी जानकारी प्राप्त की। वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि डीलर के द्वारा सही वजन के साथ हर माह अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी के बार-बार पूछने के बाद भी किसी व्यक्ति के द्वारा वहां से शिकायत प्राप्त नहीं हुई। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अनुमंडल के सभी डीलरों को समय से खाद्यान्न वितरित करने का निर्देश देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि घटतौली की शिकायत मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां पर डीलरों के द्वारा बताया गया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा भी समय-समय पर जांच किया जा रहा है एवं अनाज के उठा में उनका सहयोग मिल रहा है।
111