बिहार के बेतिया के नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड संख्या-12 के वार्ड पार्षद ने पारिवारिक विवाद को लेकर जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। शहर के प्रकाश नगर निवासी पारस प्रसाद के बेटे वार्ड पार्षद दीपक कुमार (40) को गंभीर अवस्था में परिजनों ने इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि वार्ड पार्षद दीपक ने जहर की 10 गोली खाई हैं। उसके बाद वह बेहोश हो गए।
वार्ड पार्षद का इलाज कर रहे डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि दीपक का इलाज चल रहा है। वह खतरे से बाहर नहीं हैं। अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं, वार्ड पार्षद की पत्नी ने बताया कि रविवार को कुछ बातों के लेकर मेरे और पति के बीच विवाद हुआ था। विवाद को लेकर ही जहर खा लिया है। जबकि अन्य परिजनों का कहना था कि जहर खाने के कारणों का पता अब तक नहीं चल सका है। दीपक ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीकर जान देने की कोशिश की है।
अस्पताल नाका प्रभारी श्यामकिशोर यादव ने बताया कि नरकटियागंज के एक वार्ड पार्षद ने जहर खा कर जान देने की कोशिश की है। अभी परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं। परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
61