अशोक वर्मा
डुमरा, सीतामढ़ी : डा आनन्द प्रकाश वर्मा एवं ममता वर्मा के आवास गीताभवन डुमरा मे शुक्रवार को दिन में दस बजे वर्तमान बीजेपी पूर्व का जनसंघ के संस्थापक डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य स्मृति दिवस बड़े हीं आत्मिक भाव एवं सादे समारोह के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए ममता वर्मा ने कहा कि भाजपा जो कभी जनसंघ के नाम से जाना जाता था की स्थापना मे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका थी ।राष्ट्र को सर्वोपरि मानने वाले स्वर्गीय मुखर्जी ने कभी भी तुष्टीकरण की नीति को नहीं अपनाया। एक राष्ट्र ,एक विचार, और एक मत के सिद्धांत को उन्होंने जीवन पर्यंत पालन किया । उन्होंने भाजपा के लिए जो अनुशासन, राष्ट्रीयता एवं चारित्रिक और मर्यादा की जो लकीर खींची थी आज भाजपा उसी के बदौलत भाजपा इतनी ऊंचाई पर पहुंची है। संबोधन के दौरान आनंद प्रकाश वर्मा ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान आत्मा थे। बिहार में उनकी विशेष सेवा मिली जो विहार के लिये गौरव की बात है। उन्होंने जनसंघ के दीपक में श्रेष्ठ विचार एवं राष्ट्रीयता का घी डाला जिससे भाजपा आज पूरे देश को प्रकाशित करने के साथ-साथ खुशबू फैला रही है।उक्त अवसर पर डा शत्रुघ्न यादव,अरुण गोप, आशुतोष कुमार कुशवाहा,रमण कुमार श्रीवास्तव,अजीत कुमार,सुजीत कुमार,गगनदेव कुमार ,संजय ,आनन्द प्रकाश वर्मा,समेत पार्टी के असंख्य सदस्य , पदाधिकारी , समर्थक उपस्थित थे। , कार्यक्रम में डा मुखर्जी के तस्वीर पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया ।उनके जीवन पर परिचर्चा मे कई लोगों ने अपने विचार रखे।
30