बिहार : चलती कार में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे चालक समेत सभी सवार

2 Min Read

बिहार के वैशाली के हाजीपुर में रविवार की शाम महात्मा गांधी सेतु पर पटना से हाजीपुर की ओर आ रही कार में अचानक आग लग गई। इस हादसे को लेकर घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। कार चालक समेत सभी लोग बाल-बाल बच गए। आग की लपटें इतनी तेज फैलीं कि देखते ही देखते कार पूरी तरह से कार धू-धू कर जलने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर भेजा।

जानकारी के मुताबिक, जन सुराज लिखी एक चार पहिया कार पटना से हाजीपुर की तरफ आ रही थी। तभी अचानक महात्मा गांधी सेतु के पिलर नंबर 36 के पास चलती कार में आग लग गई। इस हादसे में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। चलती कार आग लगने का कारण शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद फायर बिग्रेड की टीम जल रही कार की आग पर काबू पाया। फिर क्रेन की मदद से जली हुई कार को महात्मा गांधी सेतु से हटाया गया। उसके बाद ही आवागमन दोबारा शुरू किया गया।

यह घटना रविवार की शाम की बताई जा रही है। धू-धू कर जलती हुई कार का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। हालांकि आग लगने के दौरान किसे के हताहत होने की खबर नहीं है।

38
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *