अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये एटीसी चालु -विमानपत्तन  निदेशक

1 Min Read
 गया के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर  नये एटीसी का काम पुरा होगया गया है। गया के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नये एटीसी सीऊएम तकनीकी भवन  से एयर ट्रैफिक कंट्रोल का छाया परिचालन आज से शुरू हो गया है ।यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।इस अवसर पर विमानपत्तन  निदेशक बगजीत साहा ने नये एटीसी टावर से दीप जलाकर छाया परिचालन का शुभारंभ किया एवं  सभी अनुभाग जैसे सिनीएस ,एटीसी,सिविल, इलेक्ट्रिकल, अग्रिशमन आदी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को बधाई दी है। इस अवसर पर गया हवाई अड्डे के मुख्य एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।यह जो पुरा काम्प्लेक्स अत्याधुनिक सुविधाओं से  युक्त एवं एयर ट्रैफिक कंट्रोल हेतु संचार एवं दिक्वाचलन  के नवीनतम और आधयतन उपकरण लगाए गये है ।इस पुरे काम्प्लेक्स के निर्माण में  कुल लागत पेतीस करोड रूपए है जो यह टावर है वह अठस्सी फिट उचा है ।इस नय एटीसी टावर  से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रत्येक क्षेत्र ठीक नजर आता है।जिससे  विमानचलन बखुबी किया जिसका।
55
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *