चितरंजन में रेल इंजन का कारखाना स्थापित किए श्यामा प्रसाद मुखर्जी – जिलाअध्यक्ष

3 Min Read
  • भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 70वी पुण्यतिथि मनाई गई
गया। भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी नेता महान चिंतक, शिक्षाविद् भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 70वी पुण्यतिथि जिला कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपुर में जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा की बचपन से ही मेघावी छात्र रहे और 24 वर्ष की आयु में कोलकाता विश्वविद्यालय सिनेट के सदस्य बने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1939में राजनीतिक में भाग लिया और कांग्रेस की नीति का हमेशा विरोध किया 1947 में स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में एक गैर कांग्रेसी मंत्री के रूप में उन्होंने वितमंत्री का काम संभाला और उन्होंने चितरंजन में रेल इंजन का कारखाना स्थापित किया विशाखापट्टनम में जहाज बनाने का कारखाना एवं बिहार में खाद का कारखाना स्थापित करवाया गया है।इनके सहयोग से ही हैदराबाद निजाम को भारत में विलीन होना पड़ा पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा  ने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसा नेता कई सदियों में जन्म लेता है भारत मां के आजादी के बाद भी इस देश को सही राह दिखाने का जज्बा नही था 1950 में भारत की दशा दयनीय देखकर मन को गहरा आघात लगा और मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और विरोधी की भूमिका निभाई और एक देश में दो झंडे और दो निशान का विरोध किया उन्होंने जम्मू की प्रजा परिषद पार्टी के साथ मिलकर आंदोलन छेड़ा और 8मई 1953को जम्मू  में प्रवेश करते ही गिरफ्तार कर लिया गया है ‌40 दिनों तक जेल में बंद रहे और 23जून 1953 को जेल में रहस्यमय ढंग से मृत्यु हो गई है। आज भारत मां के सच्चे सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले में पूर्व सांसद रामजी मांझी, हरी मांझी जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता,अजय कुमार तनी,युगेश कुमार, डॉ अनुज कुमार,सम्फुल देवी,  करुणा कुमारी,जिला महामंत्री रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी जिला मंत्री बिनोद सिंह,भुवन मोहिनी,धर्मेंद्र यादव, कमल सिन्हा, धीरज रौनीयार, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, राजेश सिंह, मनंजय सिंह,संतोष सिंह, राजेश चौधरी,रूपेश वर्मा,अभिषेक सिंह,अमित लोहनी,देवानंद पासवान,करुणा सिंह संजीत कुमार सिंह,चंदन भदानी कार्यालय मंत्री राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।
57
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *