खबर बिहार के गोपालगंज जिले का है जहां भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प में तैनात एसएसबी जवानों ने देह व्यापार के लिए नेपाल ले जा रहे दों नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया है. साथ ही एक महिला सहित दो तस्कर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए हरलाखी थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. एसएसबी के प्रतिवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीते सोमवार की शाम मुख्य आरक्षी राजीव कुमार सिंह अन्य पांच एसएसबी जवानों के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर स्थित पिपरौन चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे. इसी क्रम में भारत से नेपाल जा रहे एक स्कॉर्पियो वाहन को रोकने का इशारा करते ही वाहन में सवार एक व्यक्ति वाहन से उतर कर तेजी से नेपाल में भाग गया. जिसके बाद संदेह के आधार पर एसएसबी ने वाहन को चारों तरफ से घेर लिया. स्कॉर्पियो वाहन से दो नाबालिग सहित दरभंगा निवासी एक महिला दो पुरूष कुंज बिहारी झा व रंजीत कुमार झा को हिरासत में लिया गया. उसके बाद सूचना मिलते ही ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के सदस्य ताराचंद ठाकुर व रानी कुमारी दो सदस्य टीम मौके पर पहुंची. जहां पूछताछ के क्रम में पता चला कि दरभंगा की एक महिला ने कुंज बिहारी झा, रंजीत कुमार झा व मौके से फरार भैरव झा से 15000 रुपये लेकर एक महिला सहित दोनों नाबालिग लड़की को देह व्यापार के लिए नेपाल भेजे थे. इसी दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने सभी आरोपी को धर दबोचा.
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दोनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है. जबकि एक महिला सहित दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
69