रिपोर्ट-अनिल कुमार शर्मा
मझौलिया प्रखंड के मझौलिया गांव निवासी शिक्षक मुरारी प्रसाद चौरसिया की पुत्री आरती कुमारी ने नीट की परीक्षा में 720में 681 अंक लाकर अपना पंचरम लहराया है। आरती कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।इसकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मझौलिया बाजार से शुरू हुई है। मैट्रिक मोतीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौलिया से की है। इधर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मझौलिया बाजार के शिक्षकों ने सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यालय की छात्रा आरती कुमारी को फूल माला एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। शिक्षकों ने कहा की छात्रा ने मझौलिया प्रखंड समेत जिले के नाम को रोशन किया है।मौके पर प्रधानाध्यापक दीनानाथ सिंह, साहब लाल चौरसिया, कृष्ण मोहन प्रसाद चौरसिया, तबरेज अहमद, शमशाद आलम, लिला देवी,शहला बानो आदि उपस्थित थे।
691