बिहार में आय दिन ठगी का मामला कही न कही सुर्खियों में आता रहता है। ठग नए नए तरीके से लोगो को अपना शिकार बनाते रहते है।
ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के बरिओल गांव की है। जहां सरोज ठाकुर के 70 वर्षीय मां से शौचालय का रुपए दिलाने का झांसा देकर सोने की चेन उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, बिजली विभाग से सेवानिवृत्त प्रतिमा देवी गांव में अकेली रहती है। इस बात का फायदा उठाकर दो ठग शौचालय की राशि दिलाने के नाम पर घर मे घुसकर फोटो अपलोड करने की बात कही। इस दौरान ठग ने वृद्ध महिला को चश्मा और गले की सोने की चेन को उतार कर बाथरूम में फोटो क्लिक करने की बात कही।
जिसके बाद महिला ने ठग के कहे अनुसार चेन व चश्मा दोनों हटाकर, ठग के कहे अनुसार करने लगी। अंत मे ठग ने कहा कि शौचालय में पानी डालकर साफ कर दीजिए। जैसे ही महिला शौचालय में पानी डालने लगी। वैसे ही ठग का दूसरा साथी घर मे घुसकर सोने की चैन लेकर अपने साथी को इशारा कर दिया। जब तक वृद्ध महिला कुछ समझ पाती। तब तक दोनों ठग बाइक पर सवार होकर भाग निकले। लेकिन ठग की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से ठग की तलाश में जुट गई है।
सीसीटीवी फुटेज मैं साफ देखा जा सकता है की दो व्यक्ति वृद्ध महिला के साथ उनके घर में आता है। फिर वृद्ध महिला से कहता है कि अपनी दोनों हाथ को ऊपर कर शौचालय की ओर जाए। ताकि आपका वीडियो बनाकर साइट पर अपलोड किया जा सके। ठग की बातों में आकर महिला अपना दोनों हाथ ऊपर कर बाथरूम की ओर जाती है। ठग के कहे अनुसार कार्य को करती है। इस दौरान एक ठग वृद्ध महिला के घर में घुसकर सामान लेकर तेजी से बाहर निकलता है और अपने साथी को चलने का इशारा करता है। फिर दोनों तेजी से महिला के घर से बाहर निकल जाता है।
वही पीड़िता प्रतिमा देवी के पुत्र सरोज ठाकुर ने कहा कि मैं दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता हूं। जिस कारण मेरा परिवार दिल्ली में ही रहता है और हमारी मां गांव में रहती है। घटना के बाद इस बात की जानकारी हमारी मां ने टेलिफोन से दिया। जिसके बाद हमने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा का रिकार्डिंग को चेक किया तो उसमें देखा कि दो ठग घर मे घुसकर हमारी मां को अपनी बातों में फसाकर बाथरूम में ले जाता और दूसरा ठग घर में घुसकर समान लेकर बाहर निकल गया। जिसके बाद इस घटना की लिखित सूचना थाना को दिया।
वही इस घटना को लकर दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिली है। कमतौल थानाध्यक्ष और डीएसपी कमतौल को निर्देश दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही निर्देशित किया गया है की लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करें। ताकि जिला में इस प्रकार की घटना की दुबारा ना हो।
65