बिहार में मौलवी ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, प्रेग्नेंट होने पर मामले का हुआ खुलासा

Live News 24x7
4 Min Read

बिहार में मासूम के साथ दरिंदगी का एक मामला सामने आया है जहां मदरसा का मौलवी नाबालिग छात्रा को लगातार हवस का शिकार बनाता था। बच्ची वहां पढ़ने जाती थी और जब सभी बच्चे चले जाते थे तब उसके साथ मौलवी गंदा काम करता था और हर बार वह जान से मारने की धमकी देता था। यहां तक कि वो किसी से यह बात ना कहे मौलवी छात्रा से कुरान पर हाथ रखवाकर कसम खिलाता था और जब छात्रा इसका विरोध करती थी तब चाकू से मारने की धमकी देता था।

वही जब छात्रा 7 महीने की प्रेग्नेंट हो गयी तब यह मामला सामने आया। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तब वो गुस्सा हो गये और मदरसा में पहुंचकर वहां ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा मचाया। आपको बता दे कि यह घटना मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र का है जहां मदरसा के हेड मौलवी पर यह गंभीर आरोप एक छात्रा ने लगाया है। खुटौना थाने में हेड मौलवी कारी शाहनवाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। आरोपी हेड मौलवी लौकही थाना क्षेत्र के सनपतहा गांव का रहने वाला है।

हेड मौलवी कारी शाहनवाज पर मदरसा में पढ़ने वाली छात्रा ने यह गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा जब 7 माह की गर्भवती हो गयी तब मौलवी की करतूत सामने आई। छात्रा ने बताया कि पढ़ने के लिए जब वो मदरसा आती थी तब मौलवी साहब की गंदी नजर उस पर लगी रहती थी। जो भी यहां पढ़ने आते थे उनकी छुट्टी होने पर सबको जाने दिया जाता था लेकिन मुझे जबरन रोक लिया करते थे। फिर सन्नाटे में मेरे साथ वो शारीरिक संबंध बनाता था। उसकी इस करतूत से परेशान हो गयी थी। समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं? मौलवी जान से मारने की धमकी देता था यही नहीं कुरान की कसम खिलाता था कि यदि तुम किसी को यह बात कही तो अल्लाह माफ नहीं करेगा।

छात्रा ने अल्लाह की डर से अपने अब्बू अम्मी को भी यह बात नहीं बतायी। लेकिन जब वो सात महीने की प्रेग्नेंट हो गयी और पेट दिखने लगा तब घरवालों को इस ओर नजर गया। परिजनों ने छात्रा से पूछताछ की तब वो काफी सहम सी गयी। फिर उसने पूरी बात अपनी अम्मी को बतायी। यह बात सुनकर पूरा परिवार काफी सदमें में चला गया। फिर जब ग्रामीणों को यह बात बतायी गयी तो लोग गुस्सा हो गये और मौलवी को खोजते खोजते मदरसा पहुंच गये।

मौलवी की इस करतूत से लोग काफी गुस्साए थे। आक्रोशित लोगों ने मदरसे में ताला लगा दिया और मौलवी की एंट्री को ही बंद कर दिया। वही इस बात की जानकारी जब मौलवी को हुई कि लड़की ने सारी बात बता दिया है तब से वो फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी मौलवी के खिलाफ केस दर्ज कराया है और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वही गिरफ्तारी की डर से मौलवी मधुबनी से फरार हो गया है।

वही इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की और उसके घरवालों ने लिखित आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मदरसा का मौलवी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गांव के लोगों का भी कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

58
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *