बिहार के भागलपुर के एक आश्रम के बाबा की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां एक युवती ने आश्रम के बाबा पर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पुलिस ने 29 मई को मामला दर्ज कर गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया। आपको बता दे कि इससे पहले भी भागलपुर के कई आश्रम में रेप का मामला सामने आ चुका है। पीड़िता के अनुसार, घटना के बाद वो किसी तरह रात भर आश्रम में रही। इसके बाद सुबह अपनी बहन की बेटी के साथ घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई। पीड़िता के अनुसार, नवीन बाबा के गुरु भागवतानंद ने भी उसके साथ छेड़खानी की थी। इस वजह से वह डर गई थी। पीड़िता ने घर पहुंचकर परिवार वालों को सारी बात बताई। जिसके बाद परिजन भी दंग रह गए और गुस्से में आश्रम पहुंचे। लेकिन बाबा के शिष्यों ने सभी को वहां से बलपूर्वक हटा दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके बाद सभी पीरपैंती थाना पहुंचे। लेकिन वहां पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया और महिला थाना भेज दिया। घटना के तीन दिन बाद बुधवार को महिला थाना में मामला दर्ज किया गया। गुरुवार को पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई।
मामले को लेकर पीड़िता का कहना है कि कार्यक्रम खत्म होने पर वो वॉशरूम चली गई। इसी बीच बाबा नवीन ने सिंदूर से उसकी मांग भर दी। फिर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर गर्म आयरन से हाथ भी जला दिया और धमकी दी कि किसी को बताया तो जान मार देंगे। पीड़िता ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए। इधर, महिला थाना अध्यक्ष किरण सोनी ने बताया कि 22 मई की देर रात की घटना है। 27 मई की देर रात पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत की। 28 मई को मामला दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ छापामारी की जा रही है।
आपको बता दे कि बिते 23 मई को भागलपुर के महर्षि माही आश्रम में एक 4 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। बच्ची अपने पिता को ढूंढ़ते हुए घर से 50 मीटर दूर आश्रम चली गई थी, जहां बच्ची को अकेला देख बाबा ने उसके साथ रेप किया। कुछ देर बाद नाबालिग की मां भी अपनी बेटी को ढूंढ़ते हुए आश्रम तक पहुंची। जहां उन्होंने अपनी बेटी को अर्धनग्न देखकर शोर मचाना शुरू किया।
इसके बाद मौके पर स्थानीय लोग जुट गए। लोगों को देख आरापी बाबा ने कहा कि गलती हो गई माफ कर दीजिए और फिर वहां से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी बाबा को मुंगेर के असरगंज के सैंडिक भवन से गिरफ्तार कर लिया।