अशोक वर्मा
मीरगंज गोपालगंज : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मध निषेध दिवस पर मेरा भारत, व्यसन मुक्त भारत,कार्यक्रम का उद्घाटन सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन, रिंकी बहन, विनोद भाई, टुनटुन भाई आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी सुनिता बहन कहा कि व्यसन हमारे समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं। नशे की लत देश कि युवा पीढ़ी की ऊर्जा को नष्ट कर उनकी शक्तियों को विध्वंस की ओर मोड़ रही है। इसके अलावा समाज में दिन-प्रतिदिन बढ़ती अनैतिक घटनाओ एव दुर्घटनाओं का बहुत बड़ा कारण व्यसन ही है इसलिए हमें नशा से दूर होना चाहिए।वही रिंकी बहन ने बताया कि तंबाकू ,सिगरेट, शराब, आदि के सेवन से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला । सभी ने किसी भी तरह का व्यसन सेवन नहीं करने का संकल्प लिया । वही भाई बहनों ने बनो महान,करो कल्याण का भी संकल्प लिया।।मेरा भारत, व्यसन मुक्त भारत आदि का नारा लगाया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमार विनोद भाई ने बताया कि आज तंबाकू, अल्कोहल एवं इसके सेवन से होने वाले अनेक हानियो को प्रदर्शनी एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से दिखाया गया।सेवा केंद्र के सभी भाई बहनो को आम लोगों को जागरूक करने का संकल्प कराया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ,रूबी बहन, उर्मिला बहन,अनन्ता बहन, तारा माता, कुमकुम माता,पूनम माता ,कौशल्या माता,टुनटुन भाई, आरती माता, राजन भाई,गणेश भाई, पूर्व सब इंस्पेक्टर सूर्यदेव सिंह,केदार भाई, राजकुमार भाई, भोला भाई आदि थे
68