मझौलिया। अहवर पंचयात में वोट देने गये महिला दंपती का जंगिरहा स्थित वार्ड 2 में अवस्थित फुस का घर बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जलकर नष्ट हो गया। बताया गया कि की हसनैन अंसारी और उनकी बेगम साहिबा वोट देने गई थी।अगलगी की सूचना पर घर पहुंचे तो देखा कि सबकुछ जलकर नष्ट हो गया।घर मे रखे 15 हजार रुपये भी आग की भेंट चढ़ गया।मामले की जानकारी सीओ मझौलिया को स्थानीय प्रत्तिनिधि ने दे दी है।ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
71