- बेतिया लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक किया मतदान
- भीषण गर्मी में भी मतदान करने से नही हिचकें मतदाता
मझौलिया।लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बेतिया लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा भीषण गर्मी में भी उत्साह पूर्वक मतदान किया गया।पहले मतदान फिर जलपान का पालन करते हुए मतदाता सुबह से ही अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे।निर्धारित सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।प्राप्त समाचार के अनुसार मतदान केंद्र संख्या 179 पर इभिएम मशीन गड़बड़ी के कारण मतदान कुछ समय के लिए बाधित रहा।वहीं मतदान केंद्र संख्या 180 पर मतदान शुरु होने के बाद कुछ देर तक एभीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित रहा फिर शुरु हो गया।इधर बूथ संख्या 207 पर यही हाल रहा।लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।उधर मतदान केंद्र संख्या186,187,188,189,193,194, 191,192 आदि बूथों पर भीषण गर्मी के वावजूद भी मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई।हालांकि भीषण गर्मी के दौरान दोपहर के समय बूथों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम देखी गई।अपराह्न में मतदाता फिर से वोट देने बूथों पर पंहुचने लगे।मतदान के दौरान प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।पूरा मतदान केंद्र पुलिस प्रशासन की पैनी नजर पर रही।मतदाताओं में विशेष कर युवा वर्ग जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करने का अधिकार पाये हुए थे।पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।महागठबंधन के प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने बूथ संख्या 173 पर अपना मतदान किया तो दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल ने बिपिन स्कूल में अपना मतदान किया।लोकतंत्र के इस महापर्व में आदि आवादी ने भी खासा उत्साह के साथ अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान किया।वही घूंघट की वोट से बहुरियों ने भी अपना मताधिकार का प्रयोग करने से पीछे नहीं रही।कुल मिलाकर मझौलिया प्रखंड में छठे चरण का चुनाव भय मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।
84