गोपालगंज में पीएम मोदी सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी और मुकेश सहनी, कहा एक भी वादा नहीं किया पूरा

Live News 24x7
2 Min Read

गोपालगंज पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव और वीआईपी के संरक्षक मुकेश सहनी। सदर प्रखंड के बाबू बिशुनपुर हाई स्कूल मैदान में आज मंगलवार को महागठबंधन के समर्थित वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहाकि पिछले दस सालों में गोपालगंज के लिए मोदीजी ने कुछ नहीं किया। आपलोग एक काम बता दीजिए 2014 में मोदीजी कहते थे मोदी आएगा तो अच्छा दिन लाएगा हर साल 2 करोड़ नौकरी ,लोगो के खाते में 15 लाख रुपए देगा,पक्का मकान देंगे मोदीजी एक काम नही किये।और नाही एक भी चीनी मील खोलवाये। अगली बार यही बोलकर गए थे कि यहाँ के चीनी का चाय पियेंगे ,11 बार मोदीजी बिहार आये हैं । उनके 40 में से 39 सांसद क्या किये हैं बता दीजिए मोदी जी।वही वीआईपी के संरक्षक मुकेश साहनी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहाकि की मोदी जी आरक्षण को खत्म कर रहे है।मोदी एयरपोर्ट,रेलवे,एलआईसी सहित सभी सरकारी संस्थानों को निजी कर रहे है।और आरक्षण खत्म कर रहे है।उन्होंने लोगो महागठबंन्धन के समर्थित प्रत्यासी प्रेम नाथ चंचल के पक्ष में वोट करने की अपील की।इस अवसर पर राजद विधायक प्रेमशंकर यादव,विधायक राजेश सिंह कुशवाहा,पूर्व मंत्री सुरेंद्र महान,राजद जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह,महिला जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह,पिंटू बाबा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

86
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *