अशोक वर्मा
मोतिहारी : स्थानीय गांधी चौक के समीप से रोटरी मोतिहारी लेक टाउन एवं रो ट्रैक मोतिहारी लेक टाउन द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान आरंभ किया गया। इस अभियान के तहत मतदाताओं को आगामी 25 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया, बैनर पोस्टर एवं माइक के द्वारा पूरे शहर में यह अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में रोटरी मोतिहारी लेक टाउन के अध्यक्ष रोटेरियन राकेश कुमार रामू , राजीव कुमार राजू अरुण कुमार , राकेश सिन्हा, सुशील कुमार , देवप्रिय मुखर्जी, प्रशान्त कुमार, सौरभ जयसवाल मधूर कुमार, रोहित गुप्ता एवं रोटरेक्ट के अध्यक्ष राहुल केशरी, प्रसिद्ध, अर्पण, रौनक, अमन , रौनक छाबड़ा, राज आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई।
73