मोतिहार में लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने लोगो से कहा अपने अधिकारों का आओ सम्मान करें, चलो मतदान करें

Live News 24x7
3 Min Read

खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां स्टेट स्वीप आइकॉन और सुप्रसिद्ध लोक गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीधे मतदाताओं से जुड़कर आगामी 25 मई को छठे चरण में पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के लिए निर्धारित मतदान की तिथि को मतदान करने की अपील की गई। मैथिली ठाकुर ने कहा कि मुझे भी पहली बार मतदान का अवसर मिल रहा है, मैं बहुत गौरवान्वित हूं और इसको लेकर उत्साहित हूं। मैं मधुबनी में अपना मतदान करूंगी। आप सभी लोग भी अपना मतदान करें एवं आस – पड़ोस, सगे-संबंधी सभी को मतदान के लिए जागरूक करें।
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सौजन्य से अनुमंडल कार्यालय अरेराज में किया गया जहां अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर अरेराज के द्वारा सुश्री मैथिली ठाकुर को बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जिसका आधार चुनाव है और चुनाव की महत्ता मतदान से है। उन्होंने सभी मतदाताओं से 25 मई को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की। यहां पर उपस्थित जन समुदाय को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।
इसके पश्चात सुश्री मैथिली ठाकुर का संगीत मय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उन्होंने मतदाता जागरूकता गीत- अपने अधिकारों का आओ सम्मान करें, चलो मतदान करें  गाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद राष्ट्रवाद से ओत-पोत,  जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा गाकर लोगों का दिल जीत लिया।
मैथिली ठाकुर के सोहर और लोकगीतों को लोगों ने काफी पसंद किया। उन्होंने जुग जुग जिया हो ललनवा भवनवा के भाग जागल हो, आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया, कोयल बिन बगिया ना शोभे राजा एवं छठ गीत केलवा के पात पर उगेलन सूरज देव गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
सुश्री मैथिली ठाकुर ने कहा कि बिहार के जिस जिला में मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहेगा वहां निर्वाचन आयोग की तरफ से में पुनः आऊंगी और प्रस्तुति दूंगी। पूर्वी चंपारण के मतदाताओं से अपील है कि सभी लोग अपना मतदान जरूर करें।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, एसडीपीओ अरेराज सहित अनुमंडल के कर्मिगण एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित अन्य मतदाता उपस्थित थे।

109
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *