- हिंदुस्तान की आवाज हिंदी दैनिक बगहा, (पश्चिमी चंपारण)अशोक वर्मा बगहा सेवाकेद्र ने एक और नए
- बीके़ पाठशाला का शुभारंभ किया । सतगुरूवार के दिन प्रदेश की वरिष्ठ बहन एवं भाइयों द्वारा उक्त पाठशाला का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में बिहार की वरिष्ठ बहनों में बीके़ अनिता दीदी भागलपुर
बीके़ मीना दीदी मोतिहारी-अरेराज,
बीके़ कंचन दीदी बेगूसराय,
बीके़ अबिता दीदी नरकटीयागंज एव
बीके़ रेखा दीदी बगहा सेवाकेद्र पंशिम चंपारण शामिल हुई। भाईयो मे बीके़ प्रफुल भाई मुजफ्फरपुर,
बीके़ अभिमन्यू भाई मोतिहारी शामिल हुए।
बीके़ पाठशाला के भाई बहनो मे मुख्य रूप से बीके बीके चंदा माता ,
बीके सुरेश भाई आदि थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बी के अनीता दीदी ने कहा कि परिवर्तन की बेला और बाबा के अव्यक्त इशारे को विशेष रूप से समझना होगा ।निश्चित रूप से इस बीके पाठशाला के निमित्त माता एवं भाई ने तन मन एवं धन से इसे आरंभ किया है इससे ईश्वरीय सेवा को गति मिलेगी। बाबा निमित्त को विशेष अवार्ड देंगे है । जो भी भाई बहन ईश्वरीय सेवा अर्थ तीन डेग भी जमीन दिया है ,उनका भाग्य बना है। मोतिहारी- अरेराज सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीना दीदी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था कि हम लोग कहते थे कि परिवर्तन नजदीक है और आज तो विश्व के बड़े-बड़े वैज्ञानिक, ज्योतिषाचार्य एवं भविष्यवक्ता खुलकर के विनाश की बातें कह रहे हैं।उन्होने कहा कि अपने पुरुषार्थ को इतना तेज करना है कि जल्द से जल्द हम संपूर्णता को प्राप्त करें, यह बीके पाठशाला इस क्षेत्र के भाई बहनों के जीवन का कायाकल्प कर देगा। अधिक से अधिक लोग यहां आकर ज्ञान अर्जन करें और सतयुग में अपना स्थान बनावे। बेगूसराय से पहुंची देश की ख्यातिप्राप्त भागवत कथा वाचक बीके कंचन बहन ने बड़े ही आत्मिक अंदाज में कहा कि बाबा तो चाहता है कि जल्द से जल्द सभी लोग भरपूर हो जाए। नरकटियागंज सेवा केंद्र प्रभारी बीके अबिता बहन के कार्य क्षेत्र में यह बीके पाठशाला खुली जो निश्चित रूप से सभी के लिए लाभप्रद होगी। आगत भाई बहनों का स्वागत करते हुए नरकटियागंज सेवा केंद्र प्रभारी बीके अबिता दीदी ने कहा कि बगहा क्षेत्र देश के लोकसभा क्षेत्र का प्रथम नंबर का क्षेत्र है, इसे महर्षि वाल्मीकि का क्षेत्र होने का गौरव प्राप्त है । इसका महत्व काफी है, इससे सटे हुए नेपाल है।इस बीके पाठशाला के अंदर से निकलने वाले योग का प्रतीकंपन पूरे क्षेत्र को अच्छादित करेगा और आम लोगों का जीवन सुखमय होगा। कार्यक्रम में पधारी बीके रेखा बहन ने शुभकामना दी ।मुजफ्फरपुर से पधारे वरिष्ठ बीके प्रफुल्ल भाई ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि इस चंपारण की धरती ने देश को आजादी दिलाने में अपनी भूमिका निभाई थी। चंपारण के सभी सेवा केंद्र बाबा के ईशारे को देखते हुए एकता के सूत्र में बंध कर सेवा विस्तार करें । ईश्वरीय कार्य में लगे हुए बाबा के सभी बच्चे बहुत जल्द वैसी दुनिया में जाने वाले हैं जहां एक राज्य, एकमत एक विचार, एक झंडा होगा। हमें इस संस्कार को अपने अंदर समाहित करनी है । चंपारण के सभी सेवा केंद्रो को पूरे देश के अन्य सेंटरो के लिये मिशाल बनना है। चंपारण के सभी सेवा केंद्र आपसी एकता का अनुसरण करें और बाबा का नाम वाला करें ।उन्होंने कहा अब समय नहीं है। बीके अभिमन्यु भाई ने शुभकामना संदेश में कहा कि बीके पाठशाला दिनों दिन तरक्की करें और अधिक से अधिक संख्या में लोग कोर्स करे ,मुरली सुने और बाबा के अनमोल और अद्भुत ज्ञान को जीवन में धारण करें।
106