गया जिला जनता दल यूनाइटेड के महानगर जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार प्रसाद ऊर्फ राजू वर्णवाल ने बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी के निधन पर बुधवार दिनांक 15क़ो जी.बी. रोड स्थित जदयू महानगर कार्यालय में एनडीए के सभी साथियों सहित जिला महानगर अध्यक्ष जदयू गया बिहार राजू बरनवाल ने सुशील कुमार मोदी जी के तैलिय चित्र पर माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भगवान विष्णु से प्रार्थना कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने श्री चरणों में स्थान दें साथ ही सभी साथियों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर बरनवाल ने अपनी गहरी शोक संवेदना प्रगट करते हुए कहा कि सुशील मोदी के निधन से बिहार के समस्त वैश्य परिवार सहित सम्पूर्ण बिहारवासी मर्माहत है।
बिहार ने वैश्य परिवार का एक राष्ट्रीय नेता को खो दिया है जिसका निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है।
मोदी ने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पार्टी संगठन का जमीनी स्तर पर विस्तार कर पार्टी को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था तथा समता पार्टी एवं जनता दल यूनाइटेड के साथ भारतीय जनता पार्टी को गठजोड़ कराकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के मुख्यमंत्री और स्वयं उप मुख्यमंत्री की भुमिका में बिहार सरकार को एनडीए के तत्वाधान में लंबे अरसे तक चलाने और बिहार को सभी क्षेत्रों में प्रगति व विकास की ओर ले जाने में मुख्यमंत्री को किए गए सहयोग और अपनी सादगी और मिलनसार स्वभाव हेतु , जीवन पर्यंत बिहारवासियों के दिलो में याद किए जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि नीतिश कुमार जी की मुख्यमंत्री और सुशील कुमार मोदी की उप मुख्यमंत्री की जोड़ी और तालमेल की चर्चा हमेशा बिहार ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहता था ऐसा एक दूसरे पर विश्वास था तो जानिए वे ऐसे वैक्तितव के थे सुशील मोदी । बरनवाल ने अंत में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इनके आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य और संयम प्रदान
और शुभचिंतकों को दुख सहन करने का शक्ति प्रदान करें हेतु भगवान विष्णु से प्रार्थना कियें।
श्रद्धांजलि समारोह में जदयू गया जिला अध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद , पूर्व विधायक कृष्णानंद यादव , लालजी प्रसाद , अरविंद प्रियदर्शी , जितेंद्र दास , श्याम प्यारे मेहता , जूली मेहता, विनोद , सोनम दास जी, मिंता देवी, दिवाकर अमरेंद्र , सोनू पटेल, मानिकचंद गुप्ता , मोईन भाई, राजकुमार शाह, महेंद्र बरनवाल, मनोज जी अधिवक्ता सहित उनके चाहने वाले सैकड़ो नेतागण मौजूद रहें हैं।
