गया। झारखंड के बगोदर मे चुनावी सभा को संबोधित करते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से गया के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, फिर सभा को संबोधित करते वापस भी आए इसको लेकर गया पुलिस द्वारा सुरक्षा के सख्त इंतजाम किया गया था। एयरपोर्ट पर पन्द्रह भाजपा नेताओं ने स्वागत किया इस मौके गया नगर निगम पार्षद सारिका वर्मा ने प्रधानमंत्री से अगली सरकार बनने पर सभी पेंशन को बढाने की मांग,वही आगवनी करने के क्रम मे हरी प्रपन्ना उर्फ पप्पू वही विदा करने वाले नेता नगर निगम पार्षद सारिका वर्मा,श्रवण शाणिडल्य सुनिल बंम्बयीया,डा उज्जवल कुमार,ने की।
