नगर निगम चौक चौराहों के प्रमुख स्थानों पर अविलंब सफाई कराने की मांग

Live News 24x7
2 Min Read
 गया। जनता के द्वारा दिए गए टैक्स से बने ई टॉयलेट नगर निगम से बने कोई भी कारगर ई टॉयलेट नहीं हैं शहर में कई ई टॉयलेट की शिकायत पर भाजपा का प्रतिनिधि मंडल घूम घूम कर निरीक्षण के क्रम में कई बंद पाए गए तो कई गंदगी का अंबार था जो ई टॉयलेट में जा ही नहीं सकता हैं इसलिए बाहर ही लोग टॉयलेट कर देते हैं कई जगह पर सिट गंदगी से जाम रहता हैं भारतीय जनता पार्टी के गया जिला किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि सार्वजनिक रूप से ई टॉयलेट गया शहर में सैकड़ों की संख्या में बना हुआ हैं लेकिन एक भी टॉयलेट कारगर नहीं हैं जिससे आम जनता इस सुविधा का प्रयोग कर सके जबकि नगर निगम के द्वारा बनाए गए ई टॉयलेटो का रख रखाव एवं सफाई की ज़िम्मेदारी किसे दी गई हैं कोई भी पुरुष या महिला ई टॉयलेट में चले जाता हैं तो गंदगी और बदबू देखकर वापस लौट जाते हैं खास कर महिलाएं के लिए बड़ा कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं नगर निगम चौक चौराहों के प्रमुख स्थानों पर अविलंब सफाई कर आमजनों को इसका फायदा मिल सके प्रतिदिन हजारों हज़ार यात्री प्रतिदिन विष्णुपद मंगलागौरी,अक्षयवट,रामशिला,रेलवे स्टेशन,गांधी मैदान आते हैं आने वाले यात्रियों का जरूरत महसूस होने पर काफी कठिनाई होती हैं अविलंब सफाई कर चालू किया जाय नहीं तो बाध्य होकर इसकी शिकायत मुख्यमंत्री एवं विभाग के मंत्री से किया जाएगा क्योंकि गया जी की धरती धार्मिक एवं जिला मुख्यालय रहने के चलते हजारों लोगों का प्रतिदिन आवागमन हैं।
72
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *