अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर के चंचल बाबा रोड लक्ष्मण चौक स्थिति प्रेम ज्योति भवन में ब्रह्माकुमारी पाठशाला का उद्घाटन बनिया पट्टी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने किया.
कार्यक्रम में जिले के कई बीके पाठशाला प्रभारी भाई बहन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाई-बहन शामिल हुए. सुगौली सेवा केंद्र प्रभारी बीके रामाधार भाई, पतौरा बी के पाठशाला प्रभारी बीके अशोक वर्मा, गहीरी मुरलीटोला बी के पाठशाला प्रभारी बीके एतवारी माता., के साथ-साथ तमाम पाठशालाओं से काफी संख्या में भाई-बहन सम्मिलित हुए. अरेराज की बीके शकुंतला माता भी शामिल हुई.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुरली वर्ग से हुआ उसके बाद शिव बाबा को भोग स्वीकार कराया गया तत्पश्चात पाठशाला में लगे आध्यात्मिक चित्रो पर भाई बहनों ने विस्तार से समझाया. उद्घाटन के बाद शिव बाबा का झंडा फहराकर उपस्थित भाई बहनों को श्रेष्ठ कर्म करने का संकल्प कराया गया.
बतौर मुख्य वक्ता सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने कहा कि कल्प परिवर्तन के वर्तमान दौर में जिन लोगों ने परमात्मा से संबंध जोड़ लिया है उनका जीवन सुखद तथा तनाव मुक्त है. उन्होंने कहा कि गीता ग्रंथ में बताएं गए धर्मग्लानि के समय परमात्मा भारत की भूमि पर अवतरित होकर नई सतयुगी दुनिया का निर्माण कार्य कर रहे हैं जो अब अंतिम चरण में है.संचालन करते हुए बीके अशोक वर्मा ने कहा की प्रत्येक 5000 वर्ष के अंतराल पर भारत की भूमि पर ही शिव बाबा का अवतरण होता है इसलिए भारत की भूमि को देवभूमि कहा जाता है. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुये आयोजक बीके बंशीधर भाई ने कहा कि आध्यात्मिक गुण संपन्न पत्नि प्रेमज्योति की चौथी पुण्यस्मृति दिवस पर यह ब्रह्मा कुमारी पाठशाला खुली है,यहां प्रतिदिन योग और ईश्वरीये पढ़ाई होगी.
संबोधित करने वालों में बीके नीलम माता, इंजीनियर हरिशंकर भाई,अनिता बहन,श्वेता बहन, शिवपूजन भाई एवं अन्य थे.
