खबर बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड का है जहां प्रखंड के सरिसवा गढ़ी माई स्थान परिसर में एक अनोखे विवाह व सात फेरों ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। मंदिर परिसर में एक किन्नर ने एक युवक से शादी रचा ली। गोपालगंज के रहने वाले किन्नर ने प्रखंड के मठिया के युवक से विवाह रचाकर सात फेरे लिया और सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई। बताया जा रहा है कि दोनों में पहले से प्रेम प्रशंग चल रहा था। फिर दोनों ने अपने अपने प्यार का इजहार किया और अंत मे दोनों ने मिलकर शादी रचा ली। मंदिर परिसर में हो रहे दोनों के विवाह को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वही अब इस शादी का विडियों शोसल मिडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
