बाल विवाह के बहिष्कार करने आगे बढे जनता : विकास

Live News 24x7
3 Min Read
  • 251 कन्या के होने वाली सामूहिक विवाह में लोग शामिल होकर होने वाले फिजुल के खर्च को बचाए : विकास
गया । पलामू जिला के हरिहरगंज के मोतीराज महिला कॉलेज में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के बैनर तले जागरूकता अभियान सह सम्मान समरोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव विकास कुमार माली व डॉ नरेंद्र कुमार प्रियदर्शी ने किया है। इस अवसर पर संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा की अगामी दिसंबर माह में अयोजित जिले में 251 कन्या के होने वाली सामूहिक विवाह में लोग शामिल होकर होने वाले फिजुल के खर्च को बचाए। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अपने पुत्री या पुत्र का बाल विवाह न कराए। बाल विवाह करने के कारण ही आज गांव से लेकर शहर तक की महिलाएं  पड़ताड़ना का दश झेल रही है। अगर बाल विवाह ना हो तो महिला प्रताड़ना से हमारी बहन बेटी बचेगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कन्या विवाह और विकास सोसायटी समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहा है। अगर किसी भी गरीब असहाय की पुत्री के अभिभावक जो अपने पुत्री का विवाह करने में असमर्थ हैं। वह कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी संस्था के कार्यालय में पहुंचकर संपर्क कर सकते हैं। सोसाइटी उनकी पुत्री का विवाह में होने वाले खर्च को उठाकर उनका विवाह कराएगा। साथ ही साथ विवाह के बाद मिलने वाले घरेलू उपकरण के उपयोगी सामग्री को भी विदाई स्वरूप देगा। डॉ नरेंद्र कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि संस्था बाल विवाह दहेज प्रथा महिला प्रताड़ना जैसे अभियान को लेकर चल रहा है। लोगों को सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संस्था के सचिव का यह कार्यक्रम लोगों के हित के लिए है। लोग आगे बढ़कर इसमें हिस्सा ले ताकि बाल विवाह को पूरी तरह से रोका जा सके। उन्होने कहा कि कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी संस्था का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह दहेज प्रथा को समाप्त करना है। संस्था अपनी उद्देश्य को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। लोगों का अगर सहयोग रहा तो आने वाले समय में बाल विवाह दहेज प्रथा भ्रूण हत्या पूरी तरह से समाप्त हो सकता है। इस अवसर पर जिला राजीव रंजन मेहता, फंटूश गुप्ता, पवन यादव, के के रवि, रंजीत प्रसाद, अभिषेक सजन, प्रबंधक गढ़वा अयूब खान, कोषाध्यक्ष ऊषा कुमारी, संस्था के जन सम्पर्क अधिकारी आकाश दीप भारती, सद्दाम अंसारी, टिंकू तिवारी, रिंकू खान, अमजद खान, कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे।
112
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *