- सम्मानित करने से कर्मचारियों को मनोबल बढेगा – नगर आयुक्त
गया।गया नगर निगम के द्वारा स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ”स्टार परफोर्मेंस आफ द मंथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों को निगम आयुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया। दिनांक 27 अप्रैल को गया नगर निगम की नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्र, झाड़ू देने वाले एवं ड्राइवरो को सम्मानित किया गया है। माह मार्च 2024 में किए गए कार्य के मूल्यांकन के उपरांत “स्टार परफॉर्मर ऑफ़ द मंथ” को स्कालर आफ हानर दिया गया। ड्राइवर में दीपक कुमार एवं रविकांत सिंह ,डोर टू डोर सफाई मित्र, वार्ड 20 से रमेश कुमार एवं लक्ष्मण माझी , झाड़ूकश में अनीता देवी, वार्ड 51 एवं दुर्गा देवी, वार्ड 7 एवं जोनल प्रभारी अनंत कुमार मिश्रा को स्कालर आफ आनर देकर सम्मानित किया गया । निगम आयुक्त से सम्मानित होने के बाद सफाई मित्र काफी खुश दिखे। निगम आयुक्त ने बताया इस कार्यक्रम के होने से सफाई कर्मियों में अच्छा कार्य करने की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा। नगर निगम के सफाई कर्मी एवं पदाधिकारी नगर को स्वच्छ रखने में लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। चैती छठ, ईद ,रामनवमी जैसे पर्व में निगम के कर्मियों ने सामूहिक रूप से कार्य करने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है । लोकसभा चुनाव 2024 में निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी मतदान केंद्र की साफ साफ सफाई निगम के कर्मियों द्वारा की गई है इसके साथ ही साथ निगम के स्वामित्व वाले मतदान केंद्र पर अस्थाई शेड, चलंत शौचालय , चार्जिंग पॉइंट, पानी के टैंकरों के अलावा आर औ का शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई है।
इस कार्यक्रम में शिवनाथ ठाकुर उपनगर आयुक्त, आसिफ सिराज नगर प्रबंधक ,शैलेंद्र कुमार सिंह सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी मोनू कुमार, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी शुभम कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक चंद्र मोहन उपस्थित थे।