खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की है जहां जिले के नगर थाना क्षेत्र के साहू पोखर में एक अज्ञात व्यक्ति ने छलांग लगा दी, वही व्यक्ति के तालाब में छलांग लगाने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के पोखर में कूदने की सूचना नगर थाना की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को दी गई, सूचना मिलते ही नगर थाना और डायल 112 की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद देर शाम तक खोजबीन के बाद भी युवक का शव का पता नही चल सका है।
वही साहू पोखर पर मौजूद स्थानीय प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि आज दोपहर में एक अज्ञात व्यक्ति पोखर में छलांग लगी दी हमलोग बचाने के लिए दौरे लेकिन तब तक वह पानी में डूब चुका था। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिए. पूरे मामले पर एसडीआरएफ टीम के अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति के पानी में छलांग लगा देने की सूचना मिली हैं। एसडीआरएफ की 2 टीम खोजबीन में जुट गई है। वही आपको बता दे कि देर साम तक एसडीआरएफ की टीम को युवक का नही मिल सका है।
