गया।राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा वर्ष 23 -24 में किए गए सेवा कार्य में लगे हुए कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का निर्णय प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह द्वारा लिया गया है। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन अपने अल्प समय में समाजिक क्षेत्र में, गरीबों को न्याय एवं नारी शक्ति के सुरक्षा, साइबर कानून के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस संगठन द्वारा वर्ष 23 में रामनवमी उत्सव पर सेवा शिविर, 500 से ज्यादा गरीबों को छाया दो के तहत छतरी वितरण, गरीबों के लिए निशुल्क पनशाला, मोहर्रम पर सेवा शिविर, साइबर सुरक्षा के लिए जागरुकता रथ चलाने, गया जी स्टेशन पर दिव्यांग लोगों के सहायता हेतु 2 ट्राइसाइकिल का सहयोग देने, बरसात में ट्रैफिक पुलिस को दिक्कत नहीं हो 200 रेनकोट वितरण किया गया। पितृपक्ष में 2 जगह पर सेवा शिविर में 25000 से ज्यादा लोगों को निशुल्क चाय, बिस्कुट, शीतल जल कि व्यवस्था किया गया है। जाड़े में गरीब महिला पुरुषो को कम्बल वितरित किए गए हैं। साथ ही साथ सैकड़ों गरीबों को निशुल्क न्याय व्यवस्था में तथा अन्य तरीके से सहायता प्रदान किया गया। अभी भी मानपुर सिक्स लेन पुल के पास पंचमुखी शिव मंदिर के पास निशुल्क पनशाला सह सहायता शिविर चालू है। इस संगठन द्वारा पंचमुखी शिव महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर आयोजित बैठक में डाक्टर मनीष पंकज मिश्रा, राणा रंजीत सिंह, सुनील बम्बई, महेश यादव, पिंटू सिंह,बबलू गुप्ता, सारिका वर्मा, राखी अग्रवाल, समेत कई लोग मौजूद थे।
