खबर बिहार के छपरा जिले की है जहां एक स्कूल वैन में अचानक आग लगने से वैन में बैठे 10 बच्चे झुलस गए। इसमें पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद वैन बच्चों को घर ले जा रहा था। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से वैन में अचानक आग लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ की है। गाड़ी में आग लगी तो ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बिना देरी किए वाहन का शीशा तोड़ दिया और सभी बच्चों को बाहर निकाला। आनन-फानन में इलाज के लिए सभी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। सभी बच्चे कोल्हुआ स्थित गुरुकुल शिक्षा निकेतन स्कूल में पढ़ते हैं।
वही घायल छात्र के परिजन ने बताया कि घटना के समय वैन में 10 बच्चे सवार थे। शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लग गई। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, तब तक आग ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वाहन में सवार सभी बच्चे झुलस गए।
वही स्थानीय लोगों की मदद से झुलसे सभी बच्चों को बनियापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से पांच बच्चों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हे सदर अस्पताल भेज दिया गया।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने बताया कि स्कूली वैन में आग लगने से बच्चे झुलस गए है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों को इलाज में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी बच्चे खतरे से बाहर है।
क्राइम खबर के लिए छपरा से ज्योति कुमारी की रिपोर्ट
