प्रीमियम फुटबॉल एंड स्पोर्ट्स अकैडमी पटना को एक जीरो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया 

Live News 24x7
4 Min Read
गया। बिहार में चल रहे प्रथम बिहार यूथ लीग अंडर 13 का आयोजन सिवान जिला में किया गया है । यह आयोजन दिनांक 14 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल  को संपन्न हो गया ।इस बिहार यूथ लीग अंडर 13  में बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए कुल 9 टीमों ने भाग लिया है।जिसमें गया से अब्दुल रहीम मेमोरियल फुटबॉल अकैडमी ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए लीग मैच के पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में पटना की प्रीमियम फुटबॉल एंड स्पोर्ट्स अकैडमी पटना को एक जीरो से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मुकाबला 25 अप्रैल 2024 को खेला गया जिसमें अब्दुल रहीम मेमोरियल फुटबॉल अकैडमी गया रनर अप रही इस मुकाबले में अल्फा फुटबॉल अकैडमी विजेता हुई और अब्दुल रहीम फुटबॉल एकेडमी उपविजेता रही । उपविजेता टीम अब्दुल रहीम मेमोरियल फुटबॉल अकैडमी आज सुबह सिवान से वापस गया पहुंची जिसका स्वागत गया जिला ओलंपिक संघ के सचिव मोती करीमी ,गया जिला फुटबाल संघ के सचिव खतीब अहमद, एआरएमएफए के फाउंडर डायरेक्टर मोहम्मद आफाक अंसारी, एआरएमएफए के सचिव उमर अंसारी,वरिष्ठ खिलाड़ी शमीम अहमद एवं अन्य लोगों ने टीम एवं उसके कोच मो अवताद अंसारी, टीम मैनेजर सद्दाम हुसैन एवं तकनीकी सहायक ज्वाला सिंह का जोरदार स्वागत गया जंक्शन पर किया गया और सभी लोगों ने उपविजेता टीम को बधाई एवं मुबारकबाद दी और गया जिला का नाम इसी तरह रोशन करते रहे इसके लिए कड़ी मेहनत और लगन से अपने प्रशिक्षण पर ध्यान देनी की बात कही। गया जंक्शन पर पहुंचे पत्रकारों  से बात करते हुए अकादमी के सेक्रेटरी  उमर अंसारी ने बताया कि अगर गया शहर में बेहतर फुटबॉल ग्राउंड मिले तो बच्चे नेशनल इंटरनेशनल तक पहुंच सकते हैं हमारे यहां ग्राउंड का काफि आभाव है जिसे जिला प्रशासन एवं संघ से अनुरोध किया गया है कि अगर बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मिले तो लड़के और भी बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कैसे लीग मैच में बेहतर सुविधाओं वाले अकादमी और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की  टीम हिस्सा ली मगर अभाव वाले काम सुविधा वाले फुटबॉल एकेडमी अब्दुल रहीम मेमोरियल फुटबॉल अकैडमी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची और रनर अप हुई इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया है। ए आर एम एफ ए  के फाउंडर और डायरेक्टर मोहम्मद आफाक अंसारी ने बताया की बिहार यूथ लीग अंडर 13 की विजेता और उप विजेता टीम दोनों टेक्निकली इंडिया यूथ लीग अंडर 13 जो कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से के द्वारा कराई जाएगी जून में उसका नॉमिनेशन बिहार फुटबाल एसोसियेशन के द्वारा इन दोनों टीम का भेजा जायेगा इस तरह ये दोनो टीम एआईएफएफ यूथ लीग अंडर 13 के लिए क्वालीफाई कर गई है। अंडर 13 के नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों बताया की फाइनल हारने का तो गम है लेकिन उपविजेता होने की खुशी भी है  आगे हम और बेहतर करेंगे।
119
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *