मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई में एक अपराधी आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर आसूचना संकलन के क्रम में दिनांक-24. 04.2024 को प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गडहिया ओ०पी० द्वारा छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी अनिश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पूछ-ताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी द्वारा अन्य अपराधियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर एवं टेलर को हथियार के बल पर चोरी/लूट-पाट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी है एवं उसकी निशानदेही पर चोरी किये गये ट्रैक्टर का टेलर, आग्नेयास्त्र एवं कारतूस बरामद किया गया है। इस संदर्भ में गड़हिया ओ०पी० द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
