बिहार के बेगूसराय में दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर ससुराल वालों के द्वारा एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ससुराल के लोग फरार बताए जा रहे हैं. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. घटना के वक्त वह घर पर मौजूद नहीं था. मृतका की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अभिमन्यु कुमार की पत्नी मौसम देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि मौसम देवी की शादी 4 साल पहले हुई थी, जिसके बाद से ही उसे दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर सास-ससुर, ननद-देवर के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच कुछ दिन पहले ससुर के द्वारा मौसम कुमारी की पिटाई की गई थी. जिसकी सूचना मौसम कुमारी ने अपने परिजनों को दी थी, लेकिन मौसम के पिता के सुसराल पहुंचने के बाद उसे सुसराल वालों ने नहीं आने दिया. सुसराल वालों ने कहा कि मौसम को दो दिनों के बाद मायके भेज दिया जाएगा.
घटना के संबंध में भाई गोलू कुमार ने बताया कि शादी के समय मोटरसाइकिल देने का बात कही गई थी, लेकिन वह लोग नहीं दे पाएं. तभी से उनकी बहन को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा था. इसी सिलसिले में पड़ोस के लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि उसकी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही.
मृतका का भाई गोलू कुमार ने बताया कि जब हमलोग बहन के ससुराल पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग फरार थे और महिला के गले पर निशान था. ससुराल वालों ने दूसरे लोगों को बताया कि मौसम ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन मौके पर आत्महत्या जैसे कोई निशान नहीं थे. मेरे भगना को लेकर सुसराल के लोग फरार हो गए हैं.
इधर घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों के द्वारा दर्ज बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही फरार लोगों की छानबीन में जुट गई है.
95