मुजफ्फरपुर में मुस्लिम युवको ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद को दिखाया काला झंडा, जमकर की नारेबाजी

Live News 24x7
2 Min Read

मुजफ्फरपुर में महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार अजय निषाद को मुस्लिम समुदाय के लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मुस्लिम समुदाय के लोग अजय निषाद को देखते ही काला झंडा दिखाने लगे। इस दौरान उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अजय निषाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

आपको बता दे कि बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले अजय निषाद सिंबल के साथ जैसे ही मुजफ्फरपुर पहुंचे। महागठबंधन के नेताओं ने स्वागत किया लेकिन वही कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हे काला झंडा दिखाने लगे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि अजय निषाद हमेशा मुसलमान के प्रति घृणित सोच रखते हैं। ये कहते हैं कि मुसलमान इनको वोट नहीं देगा। युवक ने कहा जिला में राजनीति करना है तो जिला के लोगों के साथ चलना होगा।

ये हमारे कौम के खिलाफ बोलते है यह सब नहीं चलेगा। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अजय निषाद मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस दौरान अजय निषाद को मुस्लिम समुदाय के लोगों का विरोध झेलना पड़ गया। फिर बीच बचाव के बाद युवकों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और उन्हें अजय निषाद की गाड़ी के सामने से हटाया गया जिसके बाद उनके काफिले को किसी तरह वहां से निकाला गया।

118
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *