खबर बिहार के बेतिया जिले के मझौलिया प्रखंड का है जहां गुरुवार को अहले सुबह नानोसती जदगीशपुर मुख्य मार्ग अहवार चौक स्थित हाइवा ट्रक के चपेट में आने से सब्जी व्यापारी बृद्ध की मौत हो गई है। मृतक प्रतिदिन साइकिल से सब्जी मंडी से सब्जी लेकर बाजार में बेचने का काम करता था। मृत साइकिल से सब्जी मंडी जा रहा था तभी अचानक अहवार चौक पर विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने उसे रौंदते हुए निकल गया। जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। मृतक की पहचान रामनगर बनकट कोइरी टोला वार्ड नं 2 निवासी किशुनदेव महतो के रुप में हुई है। इधर घटना को लेकर लोग उग्र हो गये और शव को सड़क पर रखकर बवाल काटना शुरू कर दिया। वही सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। तथा शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का छोटा बेटा शिवलोचन महतो ने बताया कि मेरे पिताजी प्रतिदिन सब्जी मंडी से सब्जी लाकर बेच कर घर का खर्चा चलाते थे। अचानक हाइवा ने उन्हे ठोकर मार दिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि हाइवा की ठोकर से सब्जी व्यापारी किशुनदेव महतो की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाइवा को जब्त कर लिया गया है। चालक फरार है। अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन मिलते ही अग्रीम कार्यवाही की जाएगी।
