अशोक वर्मा
मोतिहारी : पशुधन विभाग भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक श्री मनीष कुमार शेखर ने सोमवार को मोतिहारी में पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी श्री राधामोहन सिंह से अपने पिता भाजपा नेता श्री रत्नेश्वरी शर्मा के साथ मुलाकात कर अपने द्वारा संपादित, लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पुस्तक की प्रति भेंट किया। श्री शेखर ने कहा कि श्री राधामोहन सिंह ने लम्बे समय तक मोतिहारी की सेवा ईमानदारी से किया है इसलिए जहां देश एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है उसमें पूर्वी चम्पारण का अग्रणी योगदान रहेगा। शेखर ने पूर्वी चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी श्री राधामोहन सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया है। शेखर ने कहा कि राधामोहन सिंह ने लोगों को जाति धर्म से उपर उठकर मदद किया है उसी तरह हर जाति धर्म से लोग राधामोहन सिंह को पुनः पूर्वी चम्पारण का सांसद बना कर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है।
