खबर बिहार के बेतिया जिले की है जहां बेतिया के शिकारपुर थाना में बंद एक महिला कैदी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि दहेज हत्या के आरोप में महिला को पुलिस ने रविवार की रात को गिरफ्तार किया था। इसके बाद थाना में मौजूद हाजत की जगह उसे ऊपरी मंजिल के महिला बैरक में रखा गया था। जहां पर महिला ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी।
मृत महिला की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी महेन्द्र साह की 45 वर्षीय पत्नी सांभा देवी के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी महिला ने रविवार शाम को अपनी बहू अंतिमा कुमारी की हत्या कर दी थी। इसके बाद अंतिमा की मां ने बेटी के पति सुजीत साह, ससुर महेन्द्र साह समेत सात लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई थी।
इसी आरोप में मृत महिला को महुआ गांव से गिरफ्तार किया गया था। जबकि बाकी लोग फरार हो गए थे। आज सोमवार को 10 बजे के बाद उसको जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान कमान भी कट गया था, लेकिन जब बैरक में जाकर पुलिस ने देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था और साड़ी से महिला फंदा बनाकर लटकी हुई थी।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने कहा कि महिला को उसके बहू की हत्या मामले गिरफ्तार कर लाया गया था. तबीयत कल खराब हुई थी. इसलिए उसे पुलिस महिला बैरक में रखा गया था. जहां उसने आत्महत्या कर ली हैं.
वही आपको बता दे कि पुलिस अभिरक्षा में महिला की खुदकुशी मामले में बेतिया के शिकारपुर थाने की पुलिस घिरती नजर आ रही है. महिला की मौत से सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि पुलिस अधीक्षक ने महिला की तबीयत खराब होने पर बैरक में लाने की बात कही गई है. अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में किसे दोषी मानकर कार्रवाई करती है?
क्राइम खबर के लिए बेतिया से अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
