मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड का है जहां अपने नानी के घर में रहने वाली समस्तीपुर की एक युवती को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रहने वाले एक युवक से प्यार हो जाता है। फिर धीरे धीरे यह प्यार इतना बढ़ जाता है कि युवती युवक के साथ भागने के लिए तैयार हो जाती है। जिसके बाद युवक युवती को भगा कर अपने साथ अपने घर यानि की कुशीनगर ले जाता है और वहां युवती से घर में ही शादी कर लेता है। शादी के बाद युवक युवती से जबरन शारीरीक संबंध बनाने के साथ ही उसका अश्लील विडियों भी बनाने लगा। वही अब युवक युवती का अश्लील विडियों सोशल मिडिया पर वायरल कर उसे ब्लैक मेल कर रहा है।
वही इस मामले में पिड़ित युवती ने बताया कि कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पोखारभिंडा बड़का गांव के रहने वाले युवक मुन्ना सिंह से रॉन्ग नम्बर के जरिए प्यार हो गया जिसके बाद दोनो एक दुसरे के करीब आते गए। एक दिन युवक बिहार के समस्तीपुर जिला के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन पर आकर युवक जबरन युवती को अपने घर कुशीनगर ले आया। इसके बाद मुन्ना सिंह ने लड़की के मांग में सिंदूर डाल कर जवरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान युवक ने कई अश्लील विडियो भी बनाया। पिड़ित युवती ने बताया कि मुन्ना सिंह द्वारा कई बार उसे बेरहमी से पीटा भी गया। मुन्ना सिंह के प्रतारणा से तंग आकर युवती वहां से भाग कर अपने घर आ गई। जिसके बाद युवती ने बताया कि हाल ही में आरोपी मुन्ना सिंह ने उसकी अश्लील वीडियो को फेसबुक और उसके रिस्तेदारो के मोबाईल पर वायरल कर दिया है। वही विडियों वायरल होेने के बाद पीड़ित युवती ने कप्तानगंज के थाने आरोपी के खिलाफ आवेदन भी दिया लेकिन कप्तानगंज थाने के द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। जिसके बाद युवती ने मुजफ्फरपुर साईबार थाने में आरोपी युवक मुन्ना सिंह उसकी बहन मंजु देवी एवं गांव के प्रधान शेश नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।
अब देखना लाजमी होगा कि एैसे युवक जो भोली भाली युवतीयों को अपने प्यार के जाल में फंसा कर उनका अश्लील विडियों बनाते है फिर उसे शोसल मिडिया पर वायरल करते है एैसे युवक के खिलाफ पुलिस कब कार्यवाही करती है।
