अशोक वर्मा
मोतिहारी : चिलचिलाती धूप कड़ाके की गर्मी में ब्रह्मलीन योगीराज श्री देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक सप्ताह की तरह इस शनिवार को भी दोपहर 1:00 बजे मिशन अन्नपूर्णा रसोई जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क भोजन वितरण की 115वीं सेवा का आयोजन बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में टेंपो चालक रिक्शा चालक यात्रियों गरीब असहाय लोगों ने पौष्टिक भोजन का आनंद लिया साथ में शीतल जल की भी व्यवस्था दी गई मिशन अन्नपूर्णा रसोई के सेवक विनोद जालान ने बताया कि पैसे दान करने से बेहतर है कि हम उसी पैसों से भोजन बनाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों का पेट भरे इससे लोगों का पेट भी भरेगा और दुआएं भी मिलेगी वही राजेंद्र जालान ने बताया कि गरीबों को भोजन और दान करना एक पुनीत कार्य है इस तरह के कार्यक्रम हर संस्था को करना चाहिए ! मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन ने बताया कि यह सेवा निर्वाध रूप से आगे भी जारी रहेगी मौके पर रविंद्र कुमार गुड्डू कुमार आदि सेवक उपस्थित रहे
