- एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिली सूचना पर स्पेशल पुलिस टीम को लगातार मिल रही है सफलता
रामगढ़: रामगढ़ जिला के एसपी डॉक्टर विमल कुमार के द्वारा गठित स्पेशल पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है एसपी डॉ विमल कुमार के गुप्तचर जिले के चारों तरफ पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि पुलिस लगातार चोर उचक्के अपराधियों और गैंगस्टरों के गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफल हो रही है।
शनिवार को भी एसपी डॉ विमल कुमार के द्वारा गठित स्पेशल पुलिस टीम को पतरातू थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैl दोनों अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र पहुंचे थे जिसकी जानकारी एसपी डॉक्टर विमल कुमार को मिली और एसपी विमल कुमार को किसी सूचना पर स्पेशल पुलिस टीम ने दोनों अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया अपराधी जिस बाइक का प्रयोग कर रहे थे उसे भी जप्त कर लिया गया है।
एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल को गुप्त सूचना मिला की जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के सयाल क्षेत्र के कुछ अपराधी मोटरसाइकिल से उरीमारी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं । सूचना के बाद एसपी ने पतरातू के पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कियाl इसके बाद सयाल उरीमारी चेक पोस्ट के निकट एंटी क्राइम चेकिंग चालू किया गयाl इस दौरान एक हरे रंग के यामाहा मोटरसाइकिल जे एच 24 एल 0461 दो युवकों को आता देखा गयाl दोनों ने जब पुलिस को देखा तो भागने लगे l पुलिस के द्वारा दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गयाl
पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने आगे बताया कि पकड़े गए अपराधियों से नाम पूछने पर एक ने अपना नाम राकेश कुमार उर्फ राजू पिता मनमोहन सिंह सयाल बताया गया l वहीं पकड़े गए दूसरे अपराधी ने अपना नाम प्रेम कुमार पिता स्वर्गीय बबलू राम सयाल बताया l पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी राकेश कुमार के पास से एक देशी पिस्तौल, जबकि प्रेम कुमार राम के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद कियाl उनके यामाहा मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है l पुलिस के छापामारी दल में पतरातू के पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह,भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार,कुणाल कुमार और पुलिस बल शामिल थेl
