रांची : राजधानी के मांडर थाना क्षेत्र में दो नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. तीन लड़कों ने रिश्ते में मौसेरी बहन लगने वाली दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
पीड़िता की मां ने रांची के मांडर थाने में की शिकायत में कहा कि उनकी नाबालिग बेटी गुरुवार को अपनी चचेरी बहन के साथ चान्हो में मेला देखने गयी थी. उसकी बेटी के साथ दो लड़के भी थे, जो पहले से ही उसके परिचित थे. मेला देखकर लौटते समय रास्ते में एक खाली मकान में दोनों युवकों ने दोनों नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बाद में एक लड़के ने अपने एक दोस्त को भी बुला लिया, जिसने भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया ।
गुरुवार की देर रात जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो उनके परिजन उनकी तलाश में निकले. काफी तलाश के बाद भी उसके परिवार को कुछ पता नहीं चला. आधी रात को एक नाबालिग दुष्कर्मियों से बचकर भाग निकली। शुक्रवार की सुबह परिजनों ने मांडर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी.
यह जानकारी मांडर सर्किल इंस्पेक्टर जय प्रकाश राणा ने दी. सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि दो नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन 3 में से एक बालिग आरोपी को जेल भेजा जा रहा है, जबकि दो आरोपी नाबालिग हैं।