बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक सनकी पिता ने दो मासूम बच्चों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल है. वही घटना के बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया है आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पाना छपरा गांव की है. वही घटना के बाद आनन फानन में घायल बच्चे को ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बाद में स्थानीय लोगों के मदद से घायल बच्चे को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुरे मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने मोतीपुर थाने की पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पहुंची मोतीपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया है
घटना को लेकर मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पुलिस मामले की जांच कर आगे की कारवाई में जुटी हुई है. वही आरोपी पिता के गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है
244