गया ।चांदचोरा स्थित दुर्गा माता मंदीर (अखाड़ा) परिसर में चैत्र नवरात्र के अष्टमी एवं रामनवमी के पूर्व संध्या के अवसर पर विषेश पूजा एवं जागरण का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मंदीर के पुजारी नारायण शास्त्री, नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा राणा रंजीत सिंह, सुनील बम्बई,, बबलू गुप्ता, समेत कई लोग मौजूद थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि चैत्र नवरात्रि हिन्दू समाज का सबसे बड़ा पर्व है जिसमें असत्य पर सत्य की बिजय के साथ ही भारत के आर्दश पूरुष भगवान् राम जी का जन्म दिवस के साथ साथ नववर्ष भी आता है।ओर सभी देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं एवं वधाई दिया गया है। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन भी आयोजित किया गया है। उपस्थित श्रदालुओं एवं अतिथियों द्वारा दुर्गा माता जी के आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।