मोतिहारी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा सिविल सर्जन पूर्वी चंपारण को निर्देश दिया गया है कि मेडिकल बोर्ड का गठन कर वैसे सभी प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों की जांच कराई जाए जिनके द्वारा मतदान कार्य करने में स्वास्थ्य का हवाला देते हुए असमर्थता जताई गई है। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया है कि यह कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाए। इस पर सिविल सर्जन पूर्वी चंपारण के द्वारा बताया गया है कि 22 एवं 23 अप्रैल को समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन मोतिहारी में मेडिकल बोर्ड बैठाई जाएगी जिसमें वैसे सभी कर्मी उक्त तिथियों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करेंग। इस दौरान जो लोग मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा और न ही उन्हें मतदान कार्य से विमुक्ति मिलेगी।
जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रथम चरण का प्रशिक्षण मतदान कर्मियों को 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक कराई गई। इस दौरान कुछ मतदान कर्मियों के द्वारा प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया गया, उनके लिए एक दूसरा अवसर पुनः दिया जा रहा है। उनका प्रशिक्षण 20 अप्रैल को सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल मोतिहारी में कराया जाएगा। इस दौरान भी अगर जिन कर्मियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया जाता है तो उनको तत्काल निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा पत्र भी निर्गत कर दिया गया है। इसके लिए उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर एवं वरीय उपसमाहर्ता, पूर्वी चंपारण की एक कमेटी बनाई गई है जो प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों की अनुपस्थिति के संबंध में तथ्यात्मक जांच करेगी। बिना वैद्य कारण के अनुपस्थित कर्मियों के निलंबन तथा उनके विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने का प्रस्ताव उपस्थित करेगी।
87