- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता
- घर -घर जन सुराज अभियान को पहुंचाने में सक्रिय हो जन सुराजी
पटना: मौजूदा संसदीय चुनाव में जन सुराज की प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से न तो कोई भूमिका है और ना ही कोई भागीदारी है। जन सुराज से जुड़े कोई भी व्यक्ति यदि निर्दलीय अथवा किसी दूसरे राजनीतिक दल से चुनाव लड़ते हैं तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय होगा। उससे जन सुराज का कोई लेना-देना नहीं है। उक्त बातें आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कही है। उन्होंने कहा है कि जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर जी ने पहले ही इस आशय की स्पष्ट घोषणा कर दी थी। श्री ठाकुर ने कहा है कि जन सुराज फिलहाल एक अभियान है और इसके सूत्रधार प्रशांत किशोर जी पदयात्रा अभियान पर है। जन सुराज अभियान का उद्देश्य बिहार की राजनीति में आमूलचूल परिवर्तन लाकर बिहारियों की तकदीर और तस्वीर को बदलना है। इस मकसद से प्रशांत किशोर जी की पदयात्रा निरंतर जारी है। श्री ठाकुर ने जानकारी दी है कि प्रशांत किशोर की बिहार की पदयात्रा पूरी होने के बाद बिहार के सभी संस्थापक सदस्यों का अधिवेशन आयोजित कर राजनीतिक दल बनाने का निर्णय लिया जाएगा। श्री ठाकुर ने प्रशांत किशोर जी की सोंच को स्पष्ट किया है कि जन सुराज की इस संसदीय चुनाव में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से कोई भूमिका नहीं है। अलबत्ता हमारी तैयारी लक्ष्य के अनुरूप बिहार विधानसभा के लिए जारी है और जन सुराज 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर पूरी ताकत और मुस्तैदी से चुनाव लड़ेगा तथा बिहार को अबतक धोखा देने वाले भाजपा,राजद, जदयू और कांग्रेस का बिहारी भाइयों के सहयोग से सूपड़ा साफ करेगा।
श्री ठाकुर ने बिहार के सभी जन सुराजी साथियों से तथा संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि वे *घर घर जन सुराज अभियान* को सफल बनाने में आगे आएं और अपने क्षेत्र के पदयात्रा कैंप में शामिल होकर प्रत्येक लोगों तक प्रशांत किशोर की सोंच और जन सुराज के उद्देश्यों को पहुंचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। श्री ठाकुर ने जन सुराजी नेताओं -कार्यकर्ताओं से अनुशासन और अभियान की मर्यादा को बनाएं रखने और किसी बहकावे में नहीं आने की अपील की है।
147