हिंदू नव वर्ष शुभारंभ पर हिंदू नवजागरण मंच ने कई मंगल मिलन केंद्र पर विश्व शांति हेतु किया हवन यज्ञ

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी : हिंदू नववर्ष बिक्रम संवत् 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर हिंदू नवजागरण मंच के तत्वावधान में जिला के विभिन्न मंगल मिलन केन्द्रों पर हवन यज्ञ कर देश दुनिया में सुख शांति समृद्धि के लिए मंगलकामना की गई। इस अवसर पर जिला प्रधान रमाकांत शर्मा शास्त्री ने जिलावासियों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि यह नववर्ष सुख शांति समृद्धि लाए। मठिया मंगल मिलन केंद्र पर कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला मुख्य कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि यह संवत् सनातन है जिसे हम शक संवत्,युगाब्द, बिक्रम संवत् आदि नाम से जानते हैं। भारतीय काल गणना दुनिया में प्रचलित सभी कालगणणाओं में पुरातन एवं विज्ञान सम्मत है। समाज में अपने काल गणना एवं नववर्ष के प्रति गौरव का भाव आए इस निमित्त हिंदू नवजागरण मंच हिंदू नववर्ष उत्सव को समाजव्यापी बनाने के लिए अपने सभी मंगल मिलन केन्द्रों पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में धर्म समाज मनोकामना मंदिर, मठिया शिव मंदिर, श्री नरसिंह बाबा मंदिर, छोटा बरियारपुर हनुमान मंदिर, चिलवनिया वैदिक ज्योतिष केंद्र,रुबडी, हरदिया,कोल्हुअरवा आदि स्थानों के साथ जिला के विभिन्न मंगल मिलन केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला उपप्रधान सुरेश नारायण पाण्डेय, शंभू प्रसाद जायसवाल, मुरारी शरण पांडे, अरविंद मिश्रा,राजेश्वर सिंह, त्रिलोकी नाथ चौधरी, आनंद प्रकाश केशरी, संजय तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी, संतोष पासवान, रामेश्वर यादव चंद्रिका सिंह,सुनील वर्मा, ओमप्रकाश सिंह,दीपक चौधरी,ऋषभ मिश्रा, अभीजित कुमार, विकास पांडे, राजकुमार मिश्र, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, अनिल गिरी,रुमीत रोशन ,शशीभुषन शर्मा, अनिल प्रसाद, शिव जी प्रसाद, शंकर प्रसाद, संजय पटेल, नागेंद्र प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद जायसवाल, अरविंद कुमार, अरुण मिश्रा,रुद्रेंद्र झा आदि उपस्थित थे।
166
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *