बिहार के खगड़िया में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब लोग घरों से बाल्टी लेकर सड़क किनारे दौड़ने लगे. दरअसल, लोग तेल लूटने के लिए दौड़ रहे थे. तेल लोड एक टैंक लॉरी सड़क किनारे पलट गई थी. घटना जिले के मानसी थाना क्षेत्र के जालिम बाबू टोला के पास की है.
तेल से भरा टेंकर पलटते ही तेल सड़क पर बहने लगा. इसकी खबर आग की तरह गांव में फैलने लगी. जैसे ही गांव के लोगों को पता चला लोग बाल्टी और डिब्बा लेकर तेल लूटने लगे. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि लोग बाल्टी में तेल भर भरकर भाग रहे हैं. तेल लूटने के लिए अफरा-तफरी मची रही.
हालांकि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस पहुंची लेकिन मुंह देखने के अलावा कोई चारा नहीं रहा. लोगों को वहां से हटाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि NH 31 के किनारे टैंक लॉरी आनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई थी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
घटना के बाबत मानसी थाना के एसएचओ शुभम पांडे ने फोन पर बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई थी. लेकिन उसके पहले स्थानीय लोग डब्बे में तेल जमा कर अपने-अपने घरों की ओर भाग रहे थे. भागने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनाग्रस्त टैंक लॉरी के ड्राइवर के द्वारा शिकायत के बाद कार्रवाई होगी.
